Shreyas Iyer की मैदान पर वापसी तय! NZ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते आ सकते हैं नजर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी के बेहद करीब पहुंच गए हैं। चोट से उबर चुके अय्यर इस वक्त बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में आजमाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के अहम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते आखिरी समय में कोई फिटनेस समस्या सामने न आए।
रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल श्रेयस अय्यर बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब और ट्रेनिंग कर रहे हैं, जहां वह 30 दिसंबर तक अभ्यास जारी रखेंगे। इसके बाद 2 जनवरी को वह जयपुर में अपनी घरेलू टीम मुंबई से विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलने किए जुड़ सकते हैं। अय्यर के 3 और 6 जनवरी को दो मुकाबले खेलने की संभावना जताई जा रही है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि श्रेयस को लेकर संकेत काफी सकारात्मक हैं। उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिलते ही जयपुर में मैच खेलने की अनुमति दी जा सकती है।
गंभीर चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर दोबारा नियमित फिटनेस ट्रेनिंग और जिम सेशन में लौट चुके हैं। दरअसल, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान कैच लेते वक्त पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिसमें उनकी तिल्ली फट गई थी। अंदरूनी ब्लीडिंग के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और इसी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 से बाहर रहे।
अय्यर की गैरमौजूदगी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर चार पर रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया, जिन्होंने रांची में शानदार शतक लगाकर अपनी दावेदारी मजबूत की। हालांकि, अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट साबित होते हैं, तो उपकप्तान के तौर पर उनकी सीधे टीम में वापसी मानी जा रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। भारतीय चयन समिति जनवरी के पहले हफ्ते में टीम का ऐलान कर सकती है और विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन श्रेयस अय्यर की वापसी की राह आसान कर सकता है।