श्रेयस के शतक से इंडिया ए मजबूत, न्यूजीलैंड की राह हुई मुश्किल
विजयवाड़ा, 25 सितम्बर (CRICKETNMORE)| श्रेयस अय्यर (108) की बेहतरीन शतकीय पारी और ऋषभ पंत (67) तथा रविकुमार समर्थ (54) के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 320 रन बनाकर चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने 173 रनों की बढ़त हासिल की है। दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड की स्थिति अच्छी नहीं थी। उसने 64 रनों पर दो विकेट खोते हुए दिन का अंत किया। जॉर्ज वर्कर 28 और विल यंक 11 बनाकर खेल रहे हैं। मेहमान टीम मेजबान से अभी भी 109 रन पीछे है।
अपने पहले दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 71 रनों से आगे खेलने उतरी इंडिया-ए का पहला विकेट जल्दी गिर गया। कप्तान करुण नायर अपने खाते में 13 रनों का इजाफा करते हुए 20 के निजी स्कोर पर इश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड हो गए। समर्थ के रूप में इंडिया-ए ने दिन का अपना दूसरा विकेट खोया। वह 114 के कुल स्कोर पर आउट हुए। रोहित-रहाणे नही ये है कप्तान विराट कोहली का फेवरेट खिलाड़ी, बताया टीम का स्टार
इसके बाद अय्यर ने जिम्मा संभाला और हनुमा विहारी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 208 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर विहारी पवेलियम लौट गए। शतक पूरा करने के बाद अय्यर को सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया। वह 270 के कुल स्कोर पर आउट हुए। अय्यर ने 97 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद पंत ने टीम के स्कोरबोर्ड को चालू रखा। उन्होंने 41 गेंदों में नौ चौकों की सहायता से आतिशी पारी खेली। पंत का विकेट 319 रनों पर गिरा। उनके जाने के बाद इंडिया-ए ने एक रन के भीतर अपने तीन विकेट खो दिए।
इंडिया-ए ने मेहमान टीम को पहली पारी में 147 रनों पर ही ढेर कर दिया था। मेजबान टीम के पास पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त थी। किवी टीम को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली और उसका पहला विकेट 41 के कुल स्कोर पर जीत रावल के रूप में गिरा। 21 रन बनाने वाले रावल, शहबाज नदीम का शिकार हुए। एक रन बाद कर्ण शर्मा ने मेहमान टीम के कप्तान हेनरी निकोल्स (1) को पवेलियन भेज किवी टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया।