WATCH: शुभम मिश्रा ने किया यूपी टी-20 लीग में करिश्मा, छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा कैच

Updated: Thu, Aug 21 2025 14:02 IST
Image Source: Google

यूपी टी-20 लीग में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं और साथ ही गज़ब के फील्डिंग एफर्ट भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक एफर्ट कानपुर सुपरस्टार्स के शुभम मिश्रा से देखने को मिला। लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेले गए सातवें मैच के दौरान मिश्रा ने कवर्स में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।

ये पल तब आया जब कानपुर के विनीत पंवार ने लखनऊ फाल्कन्स के बल्लेबाज समर्थ सिंह को गेंद डाली। सिंह ने कवर क्षेत्र में एक हवाई ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन मिश्रा ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया। मिश्रा के इस कैच ने कानपुर सुपरस्टार्स के पक्ष में मैच का रुख मोड़ दिया। कई लोगों ने तो इसे टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बेस्ट कैच भी बताया। इस कैच के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने कानपुर को 13 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। लखनऊ के लिए प्रियम गर्ग ने 69 और मोहम्मद सैफ ने 45 रनों की पारियां खेलकर अपनी टीम को 184 तक पहुंचाया। कानपुर के लिए विनीत पंवर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UP T20 League (@t20uttarpradesh)

Also Read: LIVE Cricket Score

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम ने अपना पहला विकेट 13 के स्कोर पर ही गंवा दिया लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए यशु प्रधान (27) और आदर्श सिंह (81) के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई लेकिन जैसे ही ये साझेदारी टूटी, वैसे ही कानपुर की उम्मीदें भी चकनाचूर हो गई। इन दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया नतीजतन कानपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन ही बना सकी और 13 रन से ये मैच हार गई।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें