न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले शुभमन गिल ने माना, पारी की शुरूआत करना नई बात नहीं !

Updated: Thu, Feb 13 2020 16:02 IST
twitter

13 फरवरी। भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सलामी जोड़ी में जगह पाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। गिल का कहना है कि कौन खेलेगा इस का फैसला टीम प्रबंधन को करना है और इसे लेकर दो युवाओं के बीच में किसी तरह की लड़ाई नहीं है। गिल ने साथ ही कहा कि जिस खिलाड़ी को भी मौका मिलेगा वो इसे भुनाने की कोशिश करेगा।

20 साल के युवा खिलाड़ी ने कहा, "जाहिर सी बात है कि है कि हमारा करियर साथ ही शुरू हुआ था, लेकिन हम दोनों में किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है। हम दोनों ने अपने क्रम पर अच्छा किया है। यह टीम प्रबंधन पर है कि वो किसे मौका देते हैं। ऐसी बात नहीं है कि इसे लेकर हम दोनों के बीच लड़ाई चल रही हो। जिसे भी मौका मिलेगा वो इसका पूरा फायदा उठाना चाहेगा।"

शॉ नियमित सलामी बल्लेबाज हैं तो वहीं गिल का क्रम बदलता रहता है। गिल ने हालांकि कहा है कि उनके लिए बदलते क्रम से तालमेल बिठाना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

उन्होंने कहा, "जब मुझसे पारी की शुरुआत करने को कहा गया तो यह मेरे लिए नई बात नहीं थी। जब आप नंबर-4 पर जाते हो तो आपके दो विकेट पहले से ही गिर गए होते हैं। तो यह अलग स्थिति होती है। अलग तरह का दबाव। जब आप पारी की शुरुआत कर रहे होते हो तो आपको पूरी टीम के लिए मैच बनना होता है।

यह अलग चीज है। पारी की शुरुआत करते हुए आपको ऐसी नींव रखनी होती है जो आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसान हो।" गिल ने कहा कि मध्य क्रम के बल्लेबाज होने के नाते खिलाड़ी को टेस्ट में दूसरी नई गेंद के बारे में ध्यान रखना होता है।

इस युवा बल्लेबाज ने कहा, "क्योंकि आप एक लय में खेल रहे होते है और गेंद ज्यादा स्विंग नहीं लेती है। जब फील्डिंग टीम दूसरी नई गेंद लेती है तो आपको पहले से थोड़ा सतर्क रहना होता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें