अनाधिकारिक टेस्ट: ड्रा मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल बल्लेबाजों का कमाल, शुभमल गिल- रहाणे का शतक
लिंकॉन, 10 फरवरी | भारत और न्यूजीलैंड की ए टीमों के बीच यहां खेला गया चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच सोमवार को हार-जीत के फैसले के बगैर समाप्त हुआ, लेकिन यह मैच भारतीय टेस्ट टीम में शामिल बल्लेबाजों के लिहाज से काफी अच्छा साबित हुआ।
इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 467 रन बनाए। इसमें टेस्ट टीम में शामिल हनुमा विहारी के 59, शुभमन गिल के 136, चेतेश्वर पुजारा के 53, टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के नाबाद 101 और विजय शंकर के 66 रन शामिल हैं।
कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। मेजबान टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने 222 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 65, डेन क्लीवर ने 53, कप्तान हमीश रदरफोर्ड ने 40 और टिम सीफर्ट ने 30 रन बनाए। इंडिया-ए की ओर से मोहम्मद सिराज, संदीप वॉरियर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान ने दो-दो जबकि शाहबाज नदीम ने एक विकेट हासिल किया था।
इसके बाद इंडिया-ए टीम ने तीसरे दिन रविवार को स्टम्प्स तक शुभमन गिल (नाबाद 107) और विहारी तथा पुजारा के अर्धशतकों की मदद से एक विकेट पर 234 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय गिल 153 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाकर जबकि पुजारा 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाकर लौटे।
अंतिम दिन पुजारा का विकेट 250 के कुल योग पर गिरा। पुजारा ने 120 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद गिल का साथ देने रहाणे विकेट पर आए। गिल का विकेट 288 रनों पर गिरा। गिल ने 190 गेंदों का सामना कर 15 चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद रहाणे और विजय ने स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। शंकर 103 गेंदों का सामना करने के बाद नौ चौके लगाकर 408 के कुल योग पर आउट हुए। विकेटकीपर केएस भरत ने 22 रन बनाए जबकि रविचंद्रन अश्विन एक रन पर नाबाद लौटे। रहाणे की 148 गेंदों की नाबाद पारी में 15 चौके और एक छक्का शामिल है।