शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने IPL इतिहास के नंबर 1 बल्लेबाज
आईपीएल 2023 के फाइनल में फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई। हालांकि वो अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए। गिल ने इस पारी के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो आईपीएल के एक सीजन में स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ते हुए टॉप पर आ गए है।
गिल ने फाइनल में चेन्नई के खिलाफ 20 गेंद में 7 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। ऐसे में वो आईपीएल के एक सीजन में स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली को पछाड़ते हुए टॉप पर आ गए है। उन्होंने आईपीएल 2023 में स्पिन के खिलाफ 378 रन बनाये है। वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आईपीएल 2016 में 364 रन बनाये थे। तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर डेविड वॉर्नर काबिज है जिन्होंने क्रमशः 344 (2019), 332 (2017), 318 (2016) रन बनाये है।
फाइनल में अपनी इस पारी के दम पर गिल ने आईपीएल के एक सीजन में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में बाउंड्री से 538 रन बनाये है। पहले स्थान पर जोस बटलर है जिन्होंने आईपीएल 2022 में 602 रन बाउंड्री से जोड़े थे। वहीं चौथे स्थान पर क्रिस गेल है जिन्होंने आईपीएल 2012 में 538 रन बनाये थे। आईपीएल 2016 में डेविड वॉर्नर ने बाउंड्री से 538 रन बनाये थे और इस वजह से उन्होंने 5वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। छठे स्थान पर क्रिस गेल काबिज है। उन्होंने आईपीएल 2013 में 534 रन बाउंड्री से बनाये थे।
टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प
गुजरात टाइटंस के विकल्प- जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प- शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।