गुजरात टाइटंस टीम के साथी और पहले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन के पिता से मुलाकात कर गिल ने जीता दिल, देखें Video

Updated: Wed, Feb 28 2024 20:38 IST
Image Source: Google

युवा भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को अपने गुजरात टाइटंस टीम के साथी रॉबिन मिंज (Robin Minz) के पिता से रांची एयरपोर्ट पर मुलाकात कर उन्हें सरप्राइज कर दिया। उन्होंने ये मुलाकात तब की जब टीम इस सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने के बाद शहर से जा रही थी। आपको बता दे कि रॉबिन के पिता बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। 

दिसंबर में आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात ने रॉबिन को 3.6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। रॉबिन आईपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं। गिल ने रॉबिन के पिता के साथ थोड़ी बातचीत की, उनसे हाथ मिलाया और घर वापसी के लिए उड़ान भरने से पहले उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। गिल के इस कदम की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे है। गिल ने रॉबिन के पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "रॉबिन मिंज के पिता से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपकी जर्नी और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक रही है। आपको आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक हूं।"

आपको बता दे कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनाए जाने के बाद गिल इस सीजन में अपने करियर में पहली बार किसी आईपीएल टीम को लीड करने वाले है। वो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह लेंगे जो अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी में 2 सीजन बिताने के बाद मुंबई इंडियंस के साथ वापस जुड़ गए। इसके बाद मुंबई ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना दिया। मुंबई और गुजरात आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ 24 मार्च को खेलेंगे। 

आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड: डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें