Virat Kohli का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे सिकंदर रज़ा, सूर्यकुमार यादव से भी निकले आगे

Updated: Fri, Dec 08 2023 13:36 IST
Sikandar Raza

जिम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते गुरुवार (7 दिसंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। ये एक बेहद रोमांचक मैच था जिसे जिम्बाब्वे ने अपने कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) के शानदार प्रदर्शन के दम पर आखिरी ओवर में जीता। इस मैच में सिकंदर रजा ने 42 गेंदों पर 65 रन ठोके और बॉलिंग करते हुए भी 3 विकेट चटकाए। सिकंदर रज़ा को अपने शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया जिसके बाद अब सिकंदर रज़ा के नाम एक और खास रिकॉर्ड हो गया है।

दरअसल, सिकंदर रज़ा अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। सिकंदर रज़ा को 14वीं बार ये अवॉर्ड मिला है। उन्होंने 78 पारियों में ये कारनामा किया है। वहीं इतने ही प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के लिए मोहम्मद नबी ने 109 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

 

आपको बता दें कि सिकंदर रज़ा सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंचे हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में इंडिया के लिए 58 मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 13 बार ये अवॉर्ड जीता है। ये भी जान लीजिए कि अब सिकंदर रज़ा की निगाहें विराट कोहली के रिकॉर्ड पर हैं और वो इससे बहुत ज्यादा दूर नहीं हैं।

विराट का खास रिकॉर्ड तोड़ेंगे सिकंदर

Also Read: Live Score

टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड प्राप्त किये हैं। उन्होंने 115 मैचों में 15 बार ये खिताब जीता है। लेकिन अब सिकंदर की निगाहें उनके इस रिकॉर्ड पर होगी। ये हरफनमौला खिलाड़ी 14 बार ये कारनामा कर चुका है और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों में भी वो जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं तो पहले वो विराट के खास रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे और फिर उन्हें अपना बना लेंगे। सिकंदर को ये करने के लिए दो प्लेयर ऑफ दे मैच अवॉर्ड और जीतने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें