सर विवियन रिचर्ड्स के साथ हादसा, अचानक से लाइव प्रोग्राम में कमेंट्री करते वक्त गिर पड़े

Updated: Sat, Aug 31 2019 13:40 IST
twitter

31 अगस्त। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स के साथ एक हादसा घटित हो गया है। वेस्टइंडीज - भारत दूसरे टेस्ट से पहले एक लाइव प्रोग्राम में कमेंट्री करते समय सर विवियन रिचर्ड्स अचानक से गिर गए और थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गए।

उन्हें फिर स्ट्रेचर पर से लेकर बाहर ले जाया गया। हालांकि तुरंत ही उन्हें होश भी आ गई लेकिन उन्हें लाइश शो छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा है।

खबर है कि जमैका में काफी गर्मी थी जिसके कारण सर विवियन रिचर्ड्स डीहाईड्रेशन के शिकार हो गए। हालांकि उनकी तबीयत ठीक है और अस्पताल से वापस भी लौट गए हैं।  अस्पताल में इलाज के बाद रिचर्ड्स दोबारा कमेंट्री में लौट आए और लंच के बाद कमेंट्री करते दिखे। 

अपने कमेंट्री के दौरान विवियन रिचर्ड्स ने अपने फैन्स को मैसेज दिया कि वो ठीक है और साथ ही कहा कि 'कोई भी गेंदबाज उनके साथ ऐसा नहीं कर पाया लेकिन प्रकृति ने कर दिया, हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें