विवियन रिचर्ड्स ने मैदान पर कोहली की आक्रामकता को सही ठहराया

Updated: Mon, Feb 09 2015 13:44 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 03 जनवरी (CRICKETNMORE) । विराट कोहली की मैदानी आक्रामकता की तारीफ करते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने कहा है कि कोहली उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में से है जो विरोधी खिलाड़ियों के साथ वाकयुद्ध से पीछे नहीं हटता। रिचर्ड्स ने कहा ,‘‘ पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इस तरह की छींटाकशी के आगे दबाव में आ जाते थे लेकिन विराट कोहली नये जमाने का क्रिकेटर है जो ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है।

रिचर्ड्स ने कहा ,‘‘ मुझे कोहली पसंद है। लोगों को समझना होगा कि खेल काफी बदल गया है। आप कितने भी अच्छे क्यों ना हो, लोग आपको निशाना बनायेंगे। छींटाकशी होगी ही।’’

उन्होंने थ्रीएडब्ल्यू रेडियो स्टेशन से कहा ,‘‘ जब तक यह अच्छे तरीके से हो, मुझे नहीं लगता कि उस खिलाड़ी के लिये बहुत ज्यादा हानिकारक है। मेरे हिसाब से तो यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रेरित करता है। कई बार थोड़ी बहुत बहस खेल में काफी मददगार साबित होती है ।’’

बता दें कि कोहली ने बार्डर गावस्कर ट्राफी के पहले तीन टेस्ट में तीन शतक समेत 83.2 की औसत से 499 रन बना लिये हैं। कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ उनकी बहस भी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें