'अगर WI नहीं जीती तो टीम इंडिया को मेरा सपोर्ट', भारत के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे सर विवियन रिचर्ड्स

Updated: Sun, Jun 23 2024 15:39 IST
'अगर WI नहीं जीती तो टीम इंडिया को मेरा सपोर्ट', भारत के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे सर विवियन रिचर्ड्स (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 राउंड के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हराकर सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए। हर मैच की तरह इस मैच के बाद भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया और इस बार, वेस्टइंडीज के महान और दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ये मेडल देने के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आए।

रिचर्ड्स ने सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ शानदार फील्डिंग के लिए फील्डिंग मेडल दिया। एंटीगुआ में सूर्या ने लिटन दास को आउट करने के लिए शानदार रनिंग कैच लिया और फील्डिंग के दौरान भी वो छाए रहे। इतना ही नहीं, जब रिचर्ड्स ने सूर्या को ये मेडल दिया तो उसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि अगर वेस्टइंडीज़ टूर्नामेंट नहीं जीत पाता है तो वो भारतीय टीम का समर्थन करेंगे।

"बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिचर्ड्स कहते हैं, "ओह, सबसे पहले, मैं कहना चाहता हूं कि शाबाश, दोस्तों। आज शाबाश। पूरी तरह से आगे बढ़ो। मैं उस टीम से क्या कह सकता हूं जो पहले से ही इतनी शक्तिशाली है? यार, तुम जानते हो, यहां तुम्हारे लिए बहुत कुछ अच्छा चल रहा है। मैं केवल इतना कह सकता हूं, अगर मैरून जर्सी वाले खिलाड़ी (वेस्टइंडीज) इस काम को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो मैं तुम्हारा समर्थन करूंगा। क्या ये ठीक है ना? एक कैरेबियाई व्यक्ति के रूप में ये काफी उचित लगता है, लेकिन ये देखना वाकई अच्छा है कि तुम लोगों ने यहां क्या किया है।"

Also Read: Live Score

रिचर्ड्स ने अगे कहा, "पंत, तुम्हें वापस देखकर बहुत अच्छा लगा, यार, तुमने जो कुछ भी किया है, उसके बाद हम उस महान प्रतिभा और भविष्य में तुम्हारे द्वारा पेश किए जाने वाले खेल को मिस कर सकते थे। तुम लोगों को देखकर बहुत अच्छा लगा, यार और जिस तरह से तुम क्रिकेट खेल रहे हो, वो बहुत अच्छा है। इसका लुत्फ़ उठा रहा हूं। आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं। जैसा कि मैं फिर से कहता हूं, अगर मैरून जर्सी वाले लोग ये नहीं कर पाते हैं, तो मैं तुम्हारा समर्थन करता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें