24 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)। कैंडी में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले कोहली एंड कंपनी ने जमकर अभ्यास किया है। दूसरे वनडे में भी भारत की जीत पक्की नजर आ रही है। आपको बता दें कि पहले वनडे में भारत ने 9 विकेट से श्रीलंका को बुरी तरह से हरा दिया था।
ऐसे में आज होने वाले वनडे मैच में श्रीलंका पर काफी दबाव होगा। इसके अलावा कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। ऐसे में बुधवार को जब टीम इंडिया के साथ कोहली भी अभ्यास सत्र में व्यस्त थे तो उस दौरान काफी अभ्यास करने के बाद मैदान पर ही कोहली ने अपने टी- शर्ट उतार दिए।
आगे जाने टी- शर्ट उतार कर जब कोहली ने दिखाए अपने सिक्स एब्स►
कोहली खुद को फिट रखने के लिए काफी कसरत करते हैं। ऐसे में जब कभी भी कोहली टी- शर्ट नहीं पहनते हैं तो का उनका सिक्स पैक्स दिखाई देने लगता है। ऐसा ही बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान हुआ जब विराट कोहली ने अपने सिक्स पैक्स एब्स दिखाकर हर किसी का मन मोह लिया।
विराट कोहली अपनी इस लाजबाव फिटनेस को बनाए रखने के लिए बेहद ही खास किस्म का खाना खाते हैं । अपने खाने - पीने पर कोहली का विशेष ध्यान रहता है। आगे क्लिक करके देखें जब कोहली ने दिखाए सिक्स पैक्स एब्स►
कोहली ने दिखाए सिक्स पैक्स एब्स►