धोनी का अमेरिका में क्रिकेट पर बड़ा बयान,फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

Updated: Mon, Aug 29 2016 16:28 IST
एमएस धोनी का अमेरिका में क्रिकेट पर बड़ा बयान ()

29 अगस्त, नई दिल्ली । भारतीय लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एमएस धोनी ने कहा है कि वह आने वाले समय में अमरेका में और ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। धोनी के अनुसार अमेरिकी में टी-20 क्रिकेट का भविष्य बहुत अच्छा हैं क्योंकि यहां एशियन लोगों की आबादी काफी ज्यादा है।  ये भी पढ़ें: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई दो मैचों की टी-20 सीरीज का रविवार को हुआ दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।  मिलिए किरोन पोलार्ड की हॉट वाइफ जेने पोलार्ड से 

मैच के बाद अमेरिका में क्रिकेट के बारे में धोनी ने कहा “ हम जरूर यहां वापस आकर औऱ ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहेंगे। यहां ट्राई सीरीज या चार देशों की सीरीज आयोजित की जा सकती है। इस तरह के टूर्नामेंट के चलते हम अमेरिका में ज्यादा से ज्यादा समय गुजार सकेंगे।  ये भी पढ़ें: युवराज सिंह बोले, ये खिलाड़ी तोड़ेगा मेरे 6 छक्कों का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, 'वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूेल बहुत व्यस्त होता जा रहा है, लेकिन आजकल के क्रिकेटर इसका बुरा नहीं मानेंगे। यहां दर्शक क्रिकेटर देखने जरूर आएंगे औऱ यह स्टेडियम भी काफी अच्छा है।

हम आपको बता दें की सीरीज से पहले धोनी ने बयान दिया था कि स्पोर्ट्स के हिसाब से अमेरिका की बाजार बहुत बड़ा अच्छा है। यहां ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेला जाना चाहिए। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें