भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा और इतिहास रच दिया। 468 दिन बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिफ्टी लगाकर सूर्या ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस पारी के साथ उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल के बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह आग उगलता नजर आया। शुक्रवार (23 जनवरी) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सूर्या ने नाबाद 82 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत को 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई।
यह सूर्यकुमार यादव का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 पारियों के बाद पहला अर्धशतक रहा, जिसके साथ ही उनका 468 दिन का सूखा खत्म हो गया। उन्होंने महज 37 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस दौरान ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों में 122 रन की तूफानी साझेदारी हुई।
सूर्यकुमार यादव की यह पारी रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गई। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशल में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2017 में 65 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारतीय कप्तानों की सबसे बड़ी पारियां
- सूर्यकुमार यादव – 82* (37 गेंद)
- विराट कोहली – 65 (42 गेंद)
- रोहित शर्मा – 60* (41 गेंद)
इसके अलावा सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया। अब वह 10 मैचों में 398 रन के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
- रोहित शर्मा – 17 मैच, 511 रन
- सूर्यकुमार यादव – 10 मैच, 398 रन
- केएल राहुल – 8 मैच, 322 रन
- विराट कोहली – 10 मैच, 311 रन
- श्रेयस अय्यर – 13 मैच, 225 रन
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मिचेल सैंटनर (47) और रचिन रविंद्र (44) की पारियों की बदौलत 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन इसके बाद ईशान किशन (76) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए महज 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास में 200 से ज्यादा रन का सबसे तेज सफल रन चेज भी रहा।