SL vs AFG: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy XI

Updated: Sat, Aug 27 2022 15:46 IST
SL vs AFG Asia Cup

एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

SL vs AFG: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – शनिवार, 27 अगस्त 2022
समय – शाम 07:30 PM
वेन्यू – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

SL vs AFG: Match Preview

श्रीलंका की टीम ने बीते समय में टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। श्रीलंकाई बल्लेबाज़ अच्छी लय में नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में दनुष्का गुनाथिलका, चरित असलंका, पथुम निसांका के साथ कप्तान दासुन शंनाका पर अफगानी गेंदबाज़ों के खिलाफ रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

एशिया कप से दुष्मंथा चमीरा चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। अब असिथा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने और दासुन शनाका पर टीम की पेस अटैक की जिम्मेदारी होगी। स्पिनर के तौर पर महीश थीक्षाना, ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा गेंदबाज़ी करते नज़र आएंगे।

अफगानिस्तान की बात करें तो एशिया कप से पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से गंवाई है। इस साल अब तक अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जादरान 9 इनिंग में 255 रन बना चुके हैं, वहीं हजरतुल्लाह ज़ज़ाई  ने 8 मैचों में 205 रन बनाए हैं।

इस साल अब तक अफगानिस्तान के लिए फज़लहक फारूकी ने टीम के लिए 8 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किये हैं, वहीं स्टार स्पिनर राशिद खान ने 10 मुकाबलों में सिर्फ 9 ही विकेट चटकाए हैं।

SL vs AFG : Match Prediction

श्रीलंकाई टीम अच्छी लय में नहीं है, वहीं अफगानिस्तान भी आयरलैंड से सीरीज हारकर एशिया कप खेलने उतरने वाली है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम फेवरेट रहेगी।

SL vs AFG Head-to-Head

कुल – 01
श्रीलंका - -1
अफगानिस्तान - 00

SL vs AFG Team News

श्रीलंका – दुष्मंथा चमीरा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

SL vs AFG Probable Playing XI

श्रीलंका - पथुम निसांका, दनुष्का गुनाथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो, जेफ्री वेंडरसे

अफगानिस्तान - नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़ादरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जनत

SL vs AFG Fantasy XI

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज़ - चरित असलंका, हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई, पथुम निसांका, भानुका राजपक्षे
ऑल राउंडर - दसुन शनाका, मोहम्मद नबी, वानिंदु हसरंगा, 
गेंदबाज़ - नवीन-उल-हक, महीश थीक्षना, राशिद खान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें