SL vs BAN 2nd Test Day 2: निसानका के शतक और चांदीमल की 93 रन की पारी से श्रीलंका ने दूसरे दिन बांग्लादेश पर बनाई बढ़त
SL vs BAN 2nd Test Day 2 Highlights: कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहले बांग्लादेश की पहली पारी 247 रन पर समेटने के बाद पथुम निसानका ने शानदार शतक (146*) लगाया और चंदीमल ने 93 रनों की अहम पारी खेली। दोनों के बीच 194 रन की साझेदारी हुई। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 2 विकेट पर 290 रन बना लिए हैं और 43 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। सुबह के सत्र में बांग्लादेश की पारी को 247 रनों पर समेटने में तेज़ गेंदबाज़ असिथा फर्नांडो और डेब्यू कर रहे स्पिनर सोनल दिनुशा ने बड़ी भूमिका निभाई। असिथा ने 3 विकेट झटके, जिसमें आखिरी विकेट इबादत हुसैन को एलबीडब्ल्यू आउट कर हासिल किया, वहीं दिनुशा ने 3/22 की प्रभावशाली गेंदबाज़ी की।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। ओपनर पथुम निसानका ने लाहिरू उदारा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। उदारा 40 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद निसानका को अनुभवी बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल का शानदार साथ मिला। दोनों ने मिलकर दूसरी विकेट के लिए 194 रन की बड़ी साझेदारी निभाई। चांदीमल 93 रन बनाकर नईम हसन की गेंद पर आउट हुए, लेकिन निसानका 146 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। स्टंप्स तक श्रीलंका ने 78 ओवरों में 2 विकेट पर 290 रन बना लिए हैं और 43 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है। नाइटवॉचमैन प्रभात जयसूर्या निसानका के साथ नाबाद लौटे।