SL vs IND Weather Report: पहले ODI मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा, जान लीजिए कैसा है कोलंबो के मौसम का हाल

Updated: Fri, Aug 02 2024 11:21 IST
SL vs IND 1st Weather Report

SL vs IND 1st Weather Report: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 2 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार 2 जुलाई, यानी शुक्रवार के दिन कोलंबो में 78 प्रतिशत बारिश होने की संभावनाएं बताई गई हैं। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबला दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान मैदान पर बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं, 4 से 5 बजे के बीच बारिश होने की संभावनाएं 51 प्रतिशत है, वहीं रात 7 से 8 बजे तक बारिश के साथ तूफान भी खेल में ब्रेक लगा सकता है।

आपको बता दें कि हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी और इस दौरान भी दूसरे और तीसरे मैच में बारिश ने खेल का मज़ा किरकिरा किया था। आलम ये था कि सीरीज के दूसरे मैच का परिणाम निकालने के लिए डीएलएस विधि का इस्तेमाल करना पड़ा था और तीसरे मैच में तो बारिश के कारण टॉस भी देरी से ही हुआ था।

श्रीलंका टीम को लग चुका है झटका

गौरतलब है कि वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले ही मज़ेबान टीम को दोहरा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका बाहर हो गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं और उनकी जगह अब टीम में अनकैप्ड बॉलर मोहम्मद शिराज औऱ ईशन मलिंगा को शामिल किया गया है।

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, महेश थीक्षाना,असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा।

वनडे सीरीज के लिए इंडियन टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

भारत औऱ श्रीलंका वनडे शेड्यूल

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

2 अगस्त - पहला वनडे, कोलंबो (दोपहर 2 बजकर 30 मिनट)
4 अगस्त - दूसरा वनडे, कोलंबो (दोपहर 2 बजकर 30 मिनट)
7 अगस्त - तीसरा वनडे, कोलंबो (दोपहर 2 बजकर 30 मिनट)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें