SL vs IND: संजू सैमसन या ईशान किशन? संजय मांजरेकर ने बताई अपने विकेटकीपर की पसंद

Updated: Fri, Jul 09 2021 13:17 IST
Image Source: Google

भारत टीम अभी श्रीलंका दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टीम के कप्तान शिखर धवन है और उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार को नियुक्त किया गया है।

दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी। इस दौरे पर टीम के साथ कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस दौरे के लिए अपने विकेटकीपर की पसंद बताई है।

गौरतलब है कि इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ ईशान किशन और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर मौजूद है। मांजरेकर ने कहा है कि उनके हिसाब से ईशान किशन को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए। उनका कहना है कि किशन ने लगातार मैचों में टीम के लिए रन बनाए है और उनका बल्ला जमकर चल रहा है इसलिए उन्हें पहले मौका देना चाहिए।

संजय मांजरेकर ने कहा," ईशान किशन मेरे लिए विकेटकीपर की पसंद है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी शानदार चल रही है। जब सैमसन चलते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता लेकिन हमें देखना होगा कि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करे। ईशान किशन कही ना कही रेस में सैमसन से आगे है।"

दूसरी तरफ भारत के पूर्व स्टार टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि संजू सैमसन को पहले मौका मिलना चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें