टीम इंडिया में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दो और खिलाड़ी हुए कोविड पॉज़ीटिव

Updated: Fri, Jul 30 2021 14:03 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा खत्म हो गया है लेकिन ये दौरा खत्म होते-होते एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दूसरे टी-20 से पहले क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब पांड्या के अलावा दो और खिलाड़ी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं।

इन दो खिलाड़ियों का नाम युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम हैं। इन दोनों के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद यह दोनों खिलाड़ी भी सात खिलाड़ियों समेत अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे। जबकि बाकी खिलाड़ी भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं। 

इस दौरे की शुरुआत से पहले ही फैंस में कोरोना का डर था और दूसरी टी-20 मैच आते-आते फैंस का डर सच भी साबित हो गया। जब क्रुणाल पांड्या तो कोविड पॉज़िटिव पाए गए लेकिन उनके संपर्क में आए 8 खिलाड़ियों को भी आइसोलेट कर दिया गया और टीम इंडिया को आखिरी दो टी-20 मैचों में सिर्फ पांच बल्लेबाज़ों के साथ मैदान में उतरना पड़ा।

आलम ये रहा कि भारत को तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम आखिरी टी-20 में सिर्फ 81 रन ही बना सकी। जिसको श्रीलंका की टीम ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें