SL vs ZIM 2nd ODI, Dream11 Prediction: चरिथ असलंका को बनाएं कप्तान, जिम्बाब्वे के ये 5 खिलाड़ी टीम में करें शामिल

Updated: Mon, Jan 08 2024 12:06 IST
SL vs ZIM 2nd ODI Dream11 Prediction

SL vs ZIM 2nd ODI, Dream11 Prediction: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला सोमवार 8 जनवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ चरिथ असलंका पर दांव खेल सकते हैं।

असलंका गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने बीते समय में रनों का अंबार लगाया है। असलंका अब तक 51 ओडीआई मुकाबलों में 41.52 की औसत से 1661 रन बना चुके हैं। असलंका ने पिछले मैच में 95 गेंदों पर 101 रन ठोके थे। ये भी जान लीजिए कि ये खिलाड़ी गेंदबाजी भी करता है और योगदान कर सकता है। उपकप्तान के तौर पर आप सिकंदर रजा या दिलशान मदुशंका को चुन सकते हो।

SL vs ZIM 2nd ODI Match Details:

दिन - सोमवार, 08 जनवरी 2024
समय - 02:30 PM IST
वेन्यू - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

SL vs ZIM 2nd ODI Pitch Report:

प्रेमदासा स्टेडियम एक स्पिन ट्रैक है, जो दोनों तरफ के स्पिनरों और धीमे गेंदबाजों को मदद करेगा। बल्लेबाजों के लिए यहां बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि गेंद बल्ले पर धीमी गति से आएगी। लेकिन एक बार मैदान पर समय बिताने के बाद बल्लेबाज़ अच्छे रन बना सकते हैं।

SL vs ZIM 2nd ODI Where To Watch :

भारतीय क्रिकेट फैंस ये मुकाबला Sony Ten 5 and Sony Ten 5 HD पर इन्जॉय कर सकते हैं। फैनकोर्ड पर भी ये मुकाबला देखा जा सकता है।

SL vs ZIM ODI Head-to-Head Records: 

कुल - 62
श्रीलंका - 47
जिम्बाब्वे - 12
बेनतीजा - 03

 

SL vs ZIM 2nd ODI, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा
बल्लेबाज - रयान बर्ल, चरिथ असलंका (कप्तान)
ऑलराउंडर - सिकंदर रज़ा (उपकप्तान)
गेंदबाज-  दुष्मंथा चमीरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, फराज अकरम, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका

SL vs ZIM 2nd ODI Probable XIs

Sri Lanka : कुसल मेंडिस (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जनिथ लियानागे, चरिथ असलंका, सहान अरच्चिगे, दासून शनाका, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चरीमा, जेफ्री वेंडरसे, दिलशान मदुशंका।

Zimbabwe : ताकुदज्वानशे कातानो, तिनाशे कामुनहुकांवे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तापिवा मुफुदज़ा

SL vs ZIM 2nd ODI Dream11 Prediction, Today Match WI vs ENG, SL vs ZIM ODI Series, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Sri Lanka vs Zimbabwe

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें