WATCH: शादी से पहले स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के बीच हुआ क्रिकेट मैच, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

Updated: Sun, Nov 23 2025 11:18 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और उनके मंगेतर, संगीत निर्देशक पलाश मुच्छल ने अपनी शादी से पहले के जश्न को एक खास और दिलचस्प मोड़ देते हुए एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया। ये मैच “टीम ब्राइड” और “टीम ग्रूम” के बीच खेला गया, जहां मंधाना ने अपनी टीम की कप्तानी की, जबकि मुच्छल ने दूल्हे की ओर से अगुवाई की। 23 नवंबर को होने वाली शादी से पहले आयोजित इस अनोखे प्री-वेडिंग समारोह ने खेल और उत्सव को बेहतरीन तरीके से एक साथ जोड़ दिया।

मंधाना की टीम में उनके क्रिकेट जगत की कई करीबी साथी शामिल हुईं, जिनमें शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, राधा यादव और ऋचा घोष जैसे नाम प्रमुख थे। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी ने टीम ब्राइड को मजबूती दी। मैच पूरी तरह मज़ेदार माहौल में खेला गया, मगर प्रतिस्पर्धा कम नहीं थी। दोनों टीमों ने पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरकर मैच को रोमांचक बना दिया।

आखिरकार, टीम ब्राइड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में देखा जा सकता है कि जीत के बाद टीम ब्राइड की खिलाड़ी स्टंप उठाकर खुशी से जश्न मना रही थीं। ये पल फैन्स के लिए भी बेहद मनोरंजक और दिल जीतने वाला रहा। इससे पहले भी मंधाना के प्री-वेडिंग समारोह चर्चा में रहे। उनकी हल्दी सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिसमें वो अपनी साथी खिलाड़ियों शैफाली, ऋचा, श्रेयंका पाटिल, रेणुका, शिवाली शिंदे, राधा यादव और जेमिमा के साथ पीले पारंपरिक परिधानों में डांस करती दिखीं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

सगाई की घोषणा भी मंधाना ने अनोखे तरीके से की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील साझा की थी, जिसमें वो और पलाश मुच्छल अपनी टीममेट्स के साथ फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई के गीत “समझो हो ही गया” पर थिरकते नजर आए। इस वीडियो में जेमिमा, श्रेयंका, राधा और अरुंधति शामिल थीं, जिसने इस घोषणा को बेहद उत्साहपूर्ण और यादगार बना दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें