Smriti Mandhana ने 13 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट में हुई शामिल

Updated: Wed, Jul 02 2025 09:41 IST
Image Source: Twitter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलवार (1 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए। मंधाना भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाई लेकिन एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गई। 

मंधाना के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 150वां मुकाबला था। वह तीसरी भारतीय बन गई हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने 179 मैच खेले हैं। वहीं इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने 159 मैच खेले हैं। 

बता दें कि पहले टी-20 इंटरनेशनल में मंधाना ने शानदार शतक लगाया था। वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं थी, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा किया हो। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। बता दें कि पहली बार इस फॉर्मेट में इंग्लैंड को ब्रिस्टल के मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गवाकर 181 रन बनाए। भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतक लगाया। जेमिमा ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं अमनजोत ने 40 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत नाबाद 63 रन की पारी खेली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गवाकर 157 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 54 रन और एमी जोन्स ने 27 गेदों में 32 रन बनाए। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरी सोफी एक्लेस्टोन ने 23 गेंदों में 35 रन की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें