स्मृति मंधाना ने अपनी शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'पलाश मुच्छल के साथ शादी कैंसिल हो गई'
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी आधिकारिक तौर पर कैंसिल हो गई है। मंधाना ने खुद अपनी शादी को लेकर ये अपडेट साझा किया और इंस्टाग्राम पर इस बारे में बात की। मंधाना ने कन्फर्म किया कि हफ़्तों की अटकलों के बाद परिवारों ने शादी कैंसिल करने का फ़ैसला किया है। 7 दिसंबर को, मंधाना ने एक छोटा सा बयान शेयर किया जिसमें उन्होंने प्राइवेसी बनाए रखने की रिक्वेस्ट की और ज़ोर देकर कहा कि वो अपनी पोस्ट के साथ इस मामले को खत्म करना चाहती हैं।
मंधाना ने कहा, "पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए इस बारे में बात करना ज़रूरी है। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे वैसा ही रखना चाहती हूं लेकिन मुझे ये साफ़ करना है कि शादी कैंसिल हो गई है। मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने की रिक्वेस्ट करती हूं। मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने और इस बात को समझने का समय दें।"
मंधाना ने आगे अपने फोकस और प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हम सभी को कोई बड़ा मकसद चला रहा है और मेरे लिए, वो हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रिप्रेजेंट करना रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं जितना हो सके भारत के लिए खेलती रहूंगी और ट्रॉफ़ी जीतती रहूंगी और मेरा फोकस हमेशा उसी पर रहेगा। आपके सभी सपोर्ट के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि मंधाना और मुच्छल की शादी एक हाई-प्रोफ़ाइल इवेंट होने की उम्मीद थी, खासकर भारत की महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद लेकिन ऐसा ना होता देखकर स्मृति मंधाना के फैंस भी काफी नाखुश हैं और वो सोशल मीडिया पर स्मृति के सुनहरे भविष्य के लिए दुआएं कर रहे हैं। अगर क्रिकेट की बात करें तो अब स्मृति आगामी वुमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी।