स्मृति मंधाना के शतक और गेंदबाज़ों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
India Women vs Australia Women: मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की बदौलत 292 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने भी अहम योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 190 रन पर सिमट गई। एनाबेल सदरलैंड (45) और एलिस पैरी (44) ने कुछ कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
बुधवार (17 सितंबर) को मुल्लांपुर में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत स्मृति मंधाना ने दमदार अंदाज में की। बाएं हाथ की इस ओपनर ने 91 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 40, ऋचा घोष ने 29, प्रतिका रावल ने 25 और स्नेह राणा ने 24 रन का योगदान दिया। भारत ने 49.5 ओवर में 292 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य दिया।
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। एश गार्डन को 2 विकेट मिले, जबकि मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और ताहलिया मैकग्राथ ने 1-1 सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 12 रन पर दोनों ओपनर आउट होकर लौट गए। एलिस पैरी ने 44 रन और एनाबेल सदरलैंड ने 42 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर सिमट गई।
भारत के लिए क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि रेणुका सिंह ठाकुर और अन्य गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार (20 सितंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।