RCB W vs DC W: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए WPL 2026 मैच में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
लक्ष्य का पीछा करन उतरी आरसीबी के लिए मंधाना ने 61 गेंदों में 96 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के जड़े। भले ही मंधाना शतक पूरा करने से चूक गईं लेकिन उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए।
बतौर भारतीय सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मंधाना ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 के सीजन के मुकाबले में नाबाद 95 रन की पारी खेली थी। वहीं वह टूर्नामेंट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
इसके अलावा मंधाना पहली खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने महिला टी-20 क्रिकेट में दो बार 96 का व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। इससे पहले 2023 में गुजरात के खिलाफ हुए मैच में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए मंधाना ने नाबाद 96 रन की पारी खेली थी।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए औऱ निचले क्रम में लुसी हेमिल्टन ने 19 गेंदों में 36 रन सी पारी खेली। टीम की छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब मे आऱसीबी की टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। मंधाना के अलावा जोर्जिया वॉल ने 42 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए।