Smriti Mandhana World Record बनाने की दहलीज पर, T20I में दुनिया के 4 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा

Updated: Tue, Jul 08 2025 15:09 IST
Image Source: BCCI

India Women vs England Women 4th T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पास गुरुवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 11 बजे से शुरू होगा। 

4000 टी-20 इंटरनेशनल रन

मंधाना ने अभी तक खेले गए 151 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 145 पारियों में 30.09 की औसत से 3942 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 58 रन बना लेती हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरी करने वाली दूसरी महिला और दुनिया की कुल पांचवीं क्रिकेटर बन जाएंगी।

महिला क्रिकेट में सिर्फ सुजी बेट्स ही इस आंकड़े तक पहुंची हैं, जिसमें उन्होंने 174 पारियों 4716 रन बनाए हैं। वहीं पुरुष क्रिकेट में रोहित शर्मा, बाबर आजम और विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया है। 

सबसे तेज 4000 टी-20 इंटरनेशनल 

अगर चौथे टी-20 में ही मंधाना 4000 रन पूरे कर लेती हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। वह महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 4000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगी। बेट्स ने 146 पारी में अपने 4 हजार रन पूरे किए थे। 

गौरतलब है कि मौजूदा टी-20 सीरीज में मंधाना का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 3 मैच में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि वह इस सीरीज के दौरान भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा किया है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारत के पास इस मुकाबले में सीरीज अपने नाम करने का अच्छा मौका होगा।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें