स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हटाई शादी की सारी तस्वीरें, फैंस के दिल में होने लगी धक-धक

Updated: Tue, Nov 25 2025 10:09 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बैट्समैन और उनकी वाइस-कैप्टन, स्मृति मंधाना, 23 नवंबर को सांगली में मशहूर बॉलीवुड म्यूज़िक कंपोज़र, पलाश मुच्छल के साथ शादी करने वाली थीं। शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं और कई इंडियन क्रिकेटर शादी की अलग-अलग रस्मों में उनके साथ शामिल भी हुए लेकिन शादी वाले दिन एक ऐसी घटना घटित हुई कि उनकी शादी ही टालनी पड़ गई।

23 नवंबर की सुबह सेलिब्रेशन अचानक तब रुक गया जब स्मृति के पिता, श्रीनिवास मंधाना, नाश्ते के दौरान अचानक बीमार पड़ गए। शुरू में जिसे एक छोटी सी हेल्थ प्रॉब्लम समझा गया था, वो बढ़ गई और परिवार को उन्हें पास के हॉस्पिटल ले जाना पड़ा, जहां डॉक्टर अभी उनकी हालत पर करीब से नज़र रख रहे हैं। स्मृति ने शादी टालने का फैसला किया।

हालांकि, फैंस को जोर का झटका तब लगा जब स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की सारी फोटोज़ और वीडियोज़ डिलीट कर दीं। इतना ही नहीं, उनकी साथी जेमिमा रोड्रिग्स ने भी सारी तस्वीरें और वीडियोज़ हटा दीं। अब इसके पीछे कुछ फैंस ये तर्क दे रहे हैं कि शायद मुश्किल हालात की वजह से, मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से अपनी शादी की सारी तस्वीरें डिलीट करने का फ़ैसला किया लेकिन कुछ फैंस किसी और अनहोनी की तरफ इशारा कर रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे पहले डॉ. नमन शाह ने एक बयान में कहा, “स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को रात करीब 11:30 बजे बाईं ओर सीने में दर्द के बाद हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए। उन्हें आगे की जांच के लिए तुरंत सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में ले जाया गया। उनके कार्डियक एंजाइम थोड़े बढ़े हुए होने के बावजूद, उन्हें लगातार निगरानी में रखने की ज़रूरत है। हमारे कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. रोहन थानेदार ने भी उनकी जांच की है।” 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें