दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के महिला से दुर्रव्यवहार के मामले में फैसला लेगी अनुशासनात्मक समिति

Updated: Sun, Dec 29 2019 19:21 IST
IANS

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर | एसएन शर्मा की अध्यक्षता वाली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति फाइल्स को पढ़ने के बाद यह फैसला लेगी कि बंगाल के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले होटल में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली की यू-23 टीम के दो सदस्यों के साथ क्या किया जाए। 

डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने आईएएएनएस से कहा, "हम फाइल्स जमा कर रहे हैं। एकबार यह काम पूरा हो गया तो फिर इसे अनुशासन समिति के पास भेजा जाएगा। समिति फैसला लेगी। एसएन शर्मा इस समिति के अध्यक्ष हैं और उनके अलावा इस समिति में चार सदस्य और हैं।"

जिन खिलाड़ियों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, उनके नाम कुलदीप यादव और लक्ष्य थारेजा हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें