SOB vs BPH, Dream 11: डेवोन कॉनवे को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर अपनी ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Wed, Aug 16 2023 14:35 IST
Image Source: Google

Southern Brave vs Birmingham Phoenix, Dream 11 Team: द हंड्रेड 2023 का टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला सदर्न ब्रेव और बर्मिंघम फ़ीनिक्स के बीच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक सदर्न ब्रेव की टीम पांच मैचों में 5 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं बर्मिंघम फीनिक्स की टीम पांच मैच खेलकर सिर्फ एक ही जीत हासिल कर सकी है और 4 अंकों के साथ आखिरी यानी आठवें पायदान पर मौजूद है।

इस मुकाबले में आप डेवोन कॉनवे को कप्तान बना सकते हैं। कॉनवे एक बड़ी पारी खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज 161 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है और अब तक फटाफट फॉर्मेट में कुल 5391 रन बना चुका है ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप टाइमल मिल्स को चुन सकते हो।

SOB vs BPH: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 16 अगस्त 2023
समय - 11:00 PM IST
वेन्यू - द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन

SOB vs BPH: Where to Watch?

द हंड्रेड के सभी मुकाबले भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस द हंड्रेड टूर्नामेंट को सोनी लिव और फैन कोर्ड ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

SOB vs BPH Head to Head

कुल - 03
सदर्न ब्रेव - 02
बर्मिंघम फ़ीनिक्स - 01

Southern Brave vs Birmingham Phoenix, Dream11 Team

विकेटकीपर - डेवोन कॉनवे (कप्तान)
बल्लेबाज- लियाम लिविंगस्टोन, बेन डकेट, लॉय डुप्लॉय 
ऑलराउंडर - क्रिस जॉर्डन, बेनी हावेल, मोईन अली, जॉर्ज गार्टन 
गेंदबाज- एडम मिल्ने, क्रेग ओवरटन, टाइमल मिल्स (उपकप्तान)

Southern Brave Probable Playing XI 

फिन ऐलन, डेवोन कॉनवे, लॉय डुप्लॉय (कप्तान), जो वेदरली, रेहान अहमद, टिम डेविड, जेम्स फुलर, जॉर्ज फुलर, जॉर्ज गार्टन, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू फिशर, टाइमल मिल्स

Birmingham Phoenix Probable Playing XI 

विल स्मीड, बेन डकेट, मोईन अली (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, डैन माउजली, क्रिस बेंजमिन, बेनी हावेल, क्रिस वोक्स, ऐडम मिल्न, केन रिचर्डसन

Also Read: Cricket History

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें