अक्षर पटेल को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल करने के बाद फैन्स ने बीसीसीआई से किए ये सवाल?
9 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 12 अगस्त को अक्षर पटेल अपने टेस्ट करियर में डेब्यू करेगें।
इसके अलावा जैसे ही ये बात सामने आई की अक्षर पटेल को जडेजा की जगह तीसरे टेस्ट मैच में शामिल किया गया है वैसे ही सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल के चयन पर क्रिकेट फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
कई फैन्स का कहना है कि जब कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज ने हालिया खेले गए टेस्ट मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस किया है तो अक्षर पटेल को साउथ अफ्रीका से क्यों बुलाया गया। इसके अलावा ये भी बातें फैन्स कह रह हैं कि जब हमारे पास अमित मिश्रा जैसे दिग्गज स्पिनर हैं तो फिर बीसीसीआई ने अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों को क्यों टीम में शामिल करने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इसके अलावा कई फैन्स ने बीसीसीआई के इस फैसले को सही ठहराया औऱ कहा कि अक्षर पटेल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनको मौका जरूर मिलना चाहिए। इतना ही नहीं कईयों ने तो इस बात पर मजाक भी बनाया कि जैसे कि जिस तरह से गुजरात राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत उसी तरह से क्रिकेट में भी पटेल का बोलबाला है।
यहां देखें सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल के टीम में शामिल होने के बाद फैन्स क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं►