आईसीसी ने जिम्बाब्वे को किया बैन तो इस खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान

Updated: Tue, Jul 23 2019 15:44 IST
Twitter

23 जुलाई। जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सोलोमोन मीरे ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित करने का निर्णय लिया, जिसके बाद मीरे ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया। 

मीरे ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने मौजूदा दौरे के समाप्त होने के समय खिलाड़ियों एवं स्टाफ को अपने निर्णय के बारे में बता दिया था और अब मैं आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं।"

मीरे ने कहा, "यह दुखद है कि ऐसी परिस्थिति में मुझे सन्यास लेना पड़ रहा है, लेकिन मौजूदा हालात मेरे नियंत्रण से बाहर है। मैं अपने करियर में नई दिशा में कदम बढ़ाना चाहता हूं।"

जिम्बाब्वे के मीरे ने 47 वनडे, नौ टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 995 और टी-20 में 253 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम केवल 78 रन है। 

वनडे में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं जबकि टी-20 और टेस्ट में उनके नाम एक-एक विकेट है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें