'कुछ चीजे कभी नहीं बदलती', आते ही छा गए जसप्रीत बुमराह; MI ने शेयर किया ड्रीम बॉल का VIDEO

Updated: Sat, Aug 19 2023 11:16 IST
Image Source: Google

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते शुक्रवार (18 अगस्त) को मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने डीएलएस नियम के तहत 2 रनों से जीत हासिल की। इंडियन फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि इस मुकाबले के साथ ही जसप्रीत बुमराह भी मैदान पर वापसी कर चुके हैं। बुमराह लंबे समय से बैक इंजरी के कारण क्रिकेट से दूर थे जिस वजह से उन्होंने एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और WTC Final तक को मिस किया। लेकिन वो कहावत है ना देर आए दुरुस्त आए, इसे बुमराह ने बिल्कुल सही साबित कर दिया है।

दरअसल, अपने कमबैक मैच में बुमराह किसी काल की तरह आयरिश बल्लेबाजों पर बरसे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 24 रन दिये और विपक्षी टीम के दो विकेट अपने नाम कर लिये। इस दौरान बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में आयरिश सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बलबिरनी को बोल्ड किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है क्योंकि जिस तरह की गेंद पर बुमराह ने बलबिरनी का विकेट चटकाया उसे कई गेंदबाज अपनी ड्रीम बॉल मानते होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में जसप्रीत बुमराह की टीम मुंबई इंडियंस ने भी इस घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'कुछ चीजे कभी नहीं बदलती।'

बता दें कि उन्होंने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर एक इनस्विंग डिलीवर फेंकी थी। यह गेंद पिच से टकराकर बल्लेबाज को अंदर की तरफ आई। बलबिरनी शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह गेंद उन्हें चकमा देते हुए सीधा स्टंप से टकराई और बेल्स हवा में उड़ गए। यही वजह है यह वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि बुमराह ने सिर्फ बलबिरनी का ही विकेट नहीं चटकाया बल्कि आयरिश टीम के विकेटकीपर बैटर लोर्कन टकर को भी शून्य के स्कोर पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन वापस भेजा।

Also Read: Cricket History

जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी की है, ऐसे में अब भारतीय टीम और फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह अपनी फिटनेस बरकरार रखे। इंडियन टीम को आगामी समय में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें बुमराह की फिटनेस और लय भारतीय टीम के लिए जीत और हार का कारण बन सकती है। ऐसे में बुमराह पर सभी की निगाहें रहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें