4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले कर्टिस कैम्फर ने चलते मैच में बदला था अपना देश
T20 वर्ल्ड कप 2021 में आयरलैंड के युवा क्रिकेटर कर्टिस कैम्फर का नाम उभरकर सामने आया है। वर्ल्ड कप राउंड वन मैच में कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लेने का करिश्मा किया है। कर्टिस कैम्फर से जुड़ी एक बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने चलते मैच में ही अपना देश बदल लिया था।
कर्टिस कैम्फर अंडर-19 में साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं। साल था 2018 मुकाबला था आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका प्रैक्टिस मैच। इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे कर्टिस कैम्फर के हाथ में गेंद थी। नॉन-स्ट्राइक एंड पर थे आयरलैंड के कैप्टन नील ओ ब्रायन बय यहीं वो वाक्या हुआ था।
कर्टिस कैम्फर ने नील ओ ब्रायन के कान में कहा, 'मेरे पास आयरिश पासपोर्ट है।' नील ओ ब्रायन ने शुरुआत में तो कर्टिस कैम्फर की बात हंसकर टाल दी। लेकिन मैच में कैम्फर के प्रदर्शन ने नील को काफी प्रभावित किया। मैच के बाद वह कैम्फर के पास गए और उन्हें आयरलैंड के लिए खेलने का ऑफर दे दिया।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
फिर क्या था नील ओ ब्रायन के ऑफर को कैम्फर ने दोनों हाथों से लपका और बन गए साउथ अफ्रीका से आया आयरिश क्रिकेटर। बता दें कि कर्टिस कैम्फर का जन्म जोहानसबर्ग में हुआ था। लेकिन उनकी दादी आयरलैंड में रहती थीं जिसके चलते उनके पास आयरलैंड का पासपोर्ट भी था।