WATCH: 'किसी की वाइफ का कॉल है, लेकिन मैं नहीं उठाऊंगा' बुमराह का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। ये टेस्ट मैच फिलहाल बराबरी पर खड़ा हुआ है और दो दिन का खेल खत्म होने के बाद ये नहीं कहा जा सकता कि भारत आगे है या इंग्लैंड इस मैच में भारत से आगे है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली जब बुमराह के सामने पड़े फोन्स में से एक रिंग करने लगा और ये एक पत्रकार की पत्नी का फोन कॉल था, जिसे देखकर बुमराह ने भी मज़ेदार प्रतिक्रिया दी।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पत्रकारों से कहा कि वो फोन नहीं उठाएंगे। बुमराह ने कहा, "किसी की पत्नी का फोन आ रहा है, इसलिए मैं फोन नहीं उठाऊंगा। मैंने इसे ऐसे ही छोड़ दिया है।"
वहीं, जब एक रिपोर्टर ने बुमराह से पूछा कि उन्होंने पांच विकेट लेने का जश्न क्यों नहीं मनाया, तो दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि लंबे स्पैल के बाद वो थक गए थे और बस योगदान देकर खुश थे। उन्होंने कहा, "सच तो ये है कि मैं थका हुआ था। कोई खुशी की बात नहीं थी। मैंने मैदान पर काफी देर तक गेंदबाजी की और कभी-कभी मैं थक जाता हूं। मैं अब 21-22 साल का नहीं रहा कि उछल-कूद मचाऊं। मैं आमतौर पर ऐसा नहीं होता। मैं खुश था कि मैंने योगदान दिया। इसके अलावा, मैं बस अपने लक्ष्य पर वापस जाकर अगली गेंद फेंकना चाहता था।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम 145/3 के स्कोर पर थी और अभी भी वो इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 242 रन से पीछे हैं, ऐसे में तीसरे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी।