WATCH: Sonny Baker ने हैट्रिक लेकर मचाया The Hundred में तहलका, इंग्लैंड की टीम में भी किया गया शामिल
द हंड्रेड के पुरुष कॉम्पिटिशन में खेले गए 17वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 57 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। मैनचेस्टर की जीत में उनके तेज़ गेंदबाज़ Sonny Baker ने अहम भूमिका निभाई और हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया।
कुछ ही दिन पहले Sonny Baker को पहली बार इंग्लिश टीम के लिए भी चुना गया। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया और उन्होंने हैट्रिक लेकर अपनी इस सेलेक्शन का जश्न मनाया। इस हैट्रिक के साथ वो सैम करन, इमरान ताहिर और टाइमल मिल्स के बाद, पुरुष हंड्रेड के इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले केवल चौथे गेंदबाज़ बन गए।
बेकर ने ये हैट्रिक लेने के लिए सबसे पहले अनुभवी डेविड मलान को आउट किया और फिर लगातार दो गेंदों पर टॉम लॉज़ और जैकब डफी के स्टंप उखाड़ दिए। लक्ष्य का पीछा कर रहे सुपरचार्जर्स केवल 114 रनों पर ढेर हो गए। बेकर ने 21 रन देकर 3 विकेट लेकर ओरिजिनल्स के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया।
केवल 22 साल की उम्र में, एक्सेटर में जन्मे इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी ज़बरदस्त गति से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बेकर नियमित रूप से 90 मील प्रति घंटे से ज़्यादा की गति से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं और वो स्विंग करने में भी माहिर हैं। समरसेट, इंग्लैंड अंडर-19 और इंग्लैंड लायंस के लिए उन्होंने बीते कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें इंग्लिश टीम में मौका दिया गया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
2025 के विटैलिटी ब्लास्ट में, उन्होंने सात मैचों में 27.25 की औसत से आठ विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 3 विकेट रहा। हालांकि अभी तक उन्होंने अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है लेकिन बेकर का टी-20 रिकॉर्ड पहले से ही अच्छा दिख रहा है। उन्होंने 19 मैचों में 24.81 की औसत से 22 विकेट, जिसमें 20 रन देकर 4 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है।