स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने को तैयार हैं सौरव गांगुली

Updated: Tue, Feb 10 2015 16:03 IST
Sourav Ganguly ()

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वह स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने को तैयार हैं लेकिन उनका राजनीति में आने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांगुली को नामित किया। गांगुली के अलावा मोदी ने कई अन्य चर्चित हस्तियों को इस काम के लिए नामित किया है।

मोदी के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए गांगुली ने कहा, "यह एक अच्छा काम है. मैं जब स्वदेश लौटूंगा तब उपयुक्त तरीके से इस अभियान में हिस्सा लूंगा।"

गांगुली अभी बतौर कमेंटेटर ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह भारत तथा ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के कमेंटरी के लिए मेलबर्न में हैं। गांगुली ने कहा, "हमारा देश विशाल है। यहां सफाई एक प्रमुख मुद्दा है। सफाई जरूरी है। मैं सफाई अभियान से जुड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं है।"

गौरतलब है कि इससे पहले भी मोदी कई खेल हस्तियों को इस काम के लिए नामित कर चुके हैं। इनमें भारत रत्न से अलंकृत महान क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ आदि प्रमुख हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें