सौरव गांगुली ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:56 IST

कोलकाता, 22 जनवरी (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच खुद सौरव ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है। गौरतलब है कि उद्योगपति हर्ष गोयनका के ट्वीट से सौरव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी। उस ट्वूीट में गोयनका ने सौरव के बीजेपी में शामिल होने का दावा करते हुए कहा था कि अब ‘दीदी बनाम दादा‘ की जंग शुरू होगी। इस ट्वीट के सामने आने के बाद से पूर्व भारतीय कप्तान के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। 


जरूर पढ़ें ⇒ हमें वॉर्नर की जुबानी जंग का फायदा मिलता है


हालांकि गुरूवार को सौरव गांगुली ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को काल्पनिक बताते हुए तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। 

(एजेंसी)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें