आखिरकार सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, आईपीएल सस्पेंड होने के बाद दिया पहला बयान

Updated: Thu, May 06 2021 17:09 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के सस्पेंड होने के बाद बीसीसीआई सवालों के घेरे में है लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दे दी है। उन्होंने बताया है कि आईपीएळ के लिए बोर्ड ने UAE के बजाय भारत को क्यों चुना।

गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, "नहीं ऐसा नहीं है। जब हमने फैसला किया था, तो कोरोना केस की संख्या इतनी नहीं थी। हमने इंग्लैंड दौरे को सफलतापूर्वक किया और उसी के बाद आईपीएल को भारत में कराने का फैसला किया गया।"

गांगुली ने आगे बोलते हुए कहा, “यूएई को लेकर भी चर्चा हुई थी, लेकिन (COVID-19 मामले) फरवरी में भारत में कुछ भी नहीं थे। यह पिछले तीन हफ्तों में कुछ ज्यादा ही तेज़ी से बढ़े हैं। इससे पहले यह कुछ भी नहीं थे। हमने यूएई के बारे में चर्चा की लेकिन फिर इसे भारत में करने का फैसला किया गया।"

आईपीएल सस्पेंड होने के बाद बीसीसीआई को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन कब और कहां करवाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें