ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली की कप्तानी संकट में

Updated: Fri, Aug 05 2016 21:34 IST
ब्रेकिंग न्यूज: कोहली की कप्तानी पर इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल ()

5 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करने में चुक गई। वेस्टइंडीज ने बेहद ही कमाल की बल्लेबाजी कर विराट कोहली के सपने पर पानी फेर दिया। ऐसे में भारत के महान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली की रणनीति को लेकर सवाल उठाए हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

सौरव गांगुली ने कोहली की कप्तानी को लेकर कहा कि उसे अपने स्लो गेंदबाजों का उपयोग मैच में अच्छी तरह से करना चाहिए था। इतनी ही नहीं गांगली ने कहा कि उमेश यादव जैसे गेंदबाजों का भी कोहली ने अच्छी तरह से इस्तमाल नहीं किया है। ब्रेकिंग: इस कप्तान का नाम जुड़ा आंतकवादी संगठन से

सौरव गांगुली ने आगे ये भी कहा कि टेस्ट के पांचवें दिन कोहली को अश्विन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करवानी चाहिए थी लेकिन उन्होंने अमित मिश्रा से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई जो कि कोहली का अच्छा फैसला नहीं था। इसके अलावा कोहली ने अपने तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी आखरी दिन ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई। कोहली को अपने गेंदाबाजों पर विश्वास करना सिखना होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें