पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली बने बंगाल क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष
कोलकाता, 24 सितम्बर । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के नए अध्यक्ष होंगे, जहां वह जगमोहन डालमिया के देहांत के बाद रिक्त हुए स्थान की भरपाई करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। सीएबी के अधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक के बाद ममता ने कहा, "सीएबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि अभी सौरभ गांगुली बतौर अध्यक्ष सीएबी का कार्यभार संभालेंगे।"
ममता ने कहा कि डालमिया के बेटे अभिषेक सीएबी के नए संयुक्त सचिव होंगे, जिस पर पहले गांगुली विराजमान थे। डालमिया के निधन के चार दिनों बाद हुई बैठक में गांगुली, अभिषेक के अलावा सीएबी के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली और कोषाध्यक्ष बिश्वरूप डे शामिल थे।
उनके अलावा वर्किं ग कमिटी के सदस्य और राज्य सरकार में मंत्री अरूप बिश्वास और सुब्रता मुखर्जी ने भी बैठक में हिस्सा लिया। सीएबी के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों को दरकिनार रखने के मकसद से ममता ने कहा कि इसका निर्णय सीएबी के सदस्यों ने ही लिया।
ममता ने कहा, "मेरा उनसे सिर्फ यही अनुरोध है कि वे संकट की इस घड़ी में एकजुट परिवार की तरह काम करें और बंगाल क्रिकेट के हित में डालमिया द्वारा किए जा रहे कार्यो को आगे बढ़ाएं। मैंने यह निर्णय नहीं लिया है। यह मेरा क्षेत्र नहीं है, हालांकि मुझे खेलों से लगाव है। हम संकट के इस समय में मित्र और सहयोगी के तौर पर उनके साथ हैं।"
गांगुली की नियुक्ति में राज्य सरकार का हाथ होने से संबंधित सवाल पर ममता ने कहा, "इस तरह के सवाल न खड़े करें। मैं इसमें कोई विवाद नहीं चाहती। मेरा इसमें कोई हाथ नहीं है। यह उन लोगों का अपना फैसला है। वे सभी क्रिकेट के चाहने वाले हैं। मैंने सिर्फ उनके फैसले को लोगों तक पहुंचाया।"
गांगुली की सराहना करते हुए ममता ने कहा, "वह भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। अगर एक कप्तान को प्रशासक के तौर पर काम करने का अवसर मिल रहा है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हम सभी ने देखा कि डालमिया कितने कुशल प्रशासक थे।"
गांगुली ने कहा कि सीएबी के नियमों के तहत इस मुद्दे पर सदस्यों की एक बैठक बुलाई जाएगी। खुद को यह अहम जिम्मेदारी सौंपने वाले सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए गांगुली ने कहा, "अगर सीएबीए के सभी 117 सदस्य सहमत हैं तो मैं यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं और बंगाल क्रिकेट के हित के लिए अपनी हरसंभव कोशिश करूंगा।" क्या उनके लिए यह एक नई चुनौती है के सवाल पर उन्होंने कहा, "जीवन में सबकुछ नया और चुनौतीपूर्ण होता है। आपको सिर्फ प्रत्येक दिन काम करते रहना होता है।"
(आईएएनएस)|