IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने सेनुरन मुथुसामी और काइल वैरेन, साउथ अफ्रीका ने जीता पहला सत्र

Updated: Sun, Nov 23 2025 11:08 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

India vs South Africa 2nd Test Day 2: सेनुरन मुथुसामी और काइल वैरेन की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 6 विकेट के 316 नुकसान पर रन बना लिए हैं और पहला सत्र अपने नाम किया। दूसरे दिन विकेट के 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गवाया। 

मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए पहला अर्धशतक जड़ा और 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उनके अलावा वैरेन 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

पहले दिन के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका के टॉप 4 बल्लेबाजों के अच्छी शुरूआत मिली थी लेकिन उसे अर्धशतक में तबदील नहीं कर सके। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41 रन की पारी खेली। 

इससे पहले एडेन मार्करम 38 रन और रयान रिकल्टन 35 रन ने मिलकर साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरूआत दी थी। 

भारत के लिए पहली पारी में अभी तक कुलदीप यादव ने 3 विकेट,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया है। 

टीमें इस प्रकार हैं

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें