यूपी के सुल्तानपुर से है केशव महाराज का गहरा कनेक्शन, ऐसे ही नहीं बोला था 'जय श्री राम'

Updated: Wed, Jan 26 2022 17:37 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया। इस सीरीज में अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने भी अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी। हालांकि, टेस्ट सीरीज की जीत के बाद महाराज ने कुछ ऐसा लिखा जिसने भारतीय फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

केशव महाराज ने अफ्रीकी टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए 'जय श्री राम' लिखा था। उनकी ये पोस्ट खूब वायरल हुई और फैंस ये जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिर केशव महाराज का इंडिया से क्या कनेक्शन है? 

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि महाराज का यूपी से ताल्लुक रहा है। जी हां, उनके पूर्वज यूपी के सुल्तानपुर में रहते थे लेकिन 1874 में केशव महाराज के पिता के दादा डरबन में बस गए थे। केशव महाराज के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका परिवार भले ही डरबन में रहता है लेकिन वो आज भी भारत की संस्कृति से जुड़े हुए हैं। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

केशव महाराज़ के बारे में जानना चाहते हैं, तो बता दें कि केशव भी हनुमान भक्त हैं। वो अक्सर मंदिर जाते हैं और भारतीय त्यौहारों को मनाते हैं। उनके प्रदर्शन की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केशव महाराज के नाम 500 से अधिक विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें