साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। टीम की कमान एक बार फिर एडन मार्करम के हाथों में सौंपी गई है।

Advertisement

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (2 जनवरी) को ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है। कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरजी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ को पहली बार इस बड़े मंच के लिए चुना गया है।

Advertisement

हालांकि, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और ओपनर रयान रिकेल्टन को चयनकर्ताओं ने इस बार टीम से बाहर रखा है, जो कई फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा।

इसके अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की टीम में वापसी हुई है। रबाडा चोट के चलते भारत के खिलाफ खेली गई हालिया व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर T20 वर्ल्ड कप टीम में लौट आए हैं। रबाडा की वापसी से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

वहीं, जेसन स्मिथ का चयन भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने अब तक सिर्फ पांच अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। लेकिन घरेलू और लीग क्रिकेट में उनकी विस्फोटक फिनिशिंग ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।

ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका को ग्रुप D में रखा गया है, जहां उनका सामना अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात से होगा। साउथ अफ्रीका अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ खेलेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

साउथ अफ्रीका की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम:
एडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरजी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, जेसन स्मिथ

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार