South Africa ने WTC 2025 Final के लिए किया अपनी टेस्ट टीम का ऐलान, रफ्तार के सौदागर को नहीं मिली जगह

Updated: Tue, May 13 2025 15:55 IST
South Africa Cricket Team

साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA WTC Final) के खिलाफ होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final 2025) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है साउथ अफ्रीका की टीम में रफ्तार के सौदागर एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को जगह नहीं मिली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान किया गया है। इस वीडियो में खुद टीम के कैप्टन टेम्बा बावुमा अपनी 15 सदस्यीय टीम दुनिया के सामने रखते नज़र आए हैं। इस टीम में 150Kph की रफ्तार से गेंद डालने वाले 31 वर्षीय पेसर एनरिक नॉर्खिया का नाम शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में ये दिग्गज गेंदबाज़ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहा है जहां उन्होंने 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। आपको बता दें आईपीएल से पहले नॉर्खिया अपनी बैक इंजरी से काफी परेशान थे जिस वज़ह से वो साउथ अफ्रीका के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नहीं खेल पाए थे और वो घरेलू टी20 टूर्नामेंट एसए20 के सीजन से भी बाहर हो गए थे।

बात करें अगर WTC फाइनल के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीकी टीम की तो एक बार फिर टेम्बा बावुमा अफ्रीकी टीम को लीड करते नज़र आएंगे जिसमें मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और लुंगी एनगिडी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

WTC 2025 फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पीटरसन, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर)।

WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, और ब्यू वेबस्टर।

Also Read: LIVE Cricket Score

ट्रेवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डोगेट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें