WTC Final 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह कौन हुआ बाहर?

Updated: Tue, Jun 10 2025 22:37 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने WTC फाइनल 2025 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है, जिसमें लुंगी एनगिडी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मौका मिला है। कोर्बिन बॉश और डेन पैटर्सन इस बार टीम में जगह बनाने से चूक गए। कप्तान बावुमा ने तगड़ी बैटिंग लाइनअप के साथ-साथ अनुभव और युवा मिश्रण को संतुलित रखने की कोशिश की है। फाइनल में प्रोटियाज की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का यही मिश्रण जीत दिलाने को अहम होगा।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून को होने वाले WTC फाइनल से एक दिन पहले मंगलवार 10 जून को साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। कप्तान टेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की।

टीम ने तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर लुंगी एनगिडी को चुना है, जिससे कोर्बिन बॉश और डेन पैटर्सन इस मैच से बाहर हो गए। हालांकि बॉश और पैटर्सन ने घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अनुभव को ध्यान में रखते हुए लुंगी एनगिडीको मौका मिला है।

इस फाइनल में लुंगी एनगिडी कागिसो रबाडा और मार्को जैनसन के साथ गेंदबाजी करेंगे। वियान मुल्डर चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में रहेंगे, जबकि केशव महाराज एकलौते स्पिनर होंगे। मार्क्रम और स्टब्स भी गेंदबाजी कर सकते हैं अगर जरूरत पड़ी।

बल्लेबाजी में रयान रिकेल्टन को टोनी डी जोरजी की जगह टीम में शामिल किया गया है। रिकेल्टन हाल में अपने निरंतर प्रदर्शन के कारण और पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट में डबल सेंचुरी बनाने की वजह से इस बार टीम में शामिल हुए हैं। वह ऐडन मार्क्रम के साथ ओपनिंग करेंगे।

मध्यक्रम में कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं। वियान मुल्डर और मार्को जैनसन दो ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे, जिसमें मुल्डर को नंबर तीन की महत्वपूर्ण पोजीशन दी जा सकती है। वहीं स्टब्स भी नंबर तीन पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह दक्षिण अफ्रीका का पहला WTC फाइनल है, जबकि उनके विरोधी ऑस्ट्रेलिया पिछले चक्र के विजेता हैं। इसलिए प्रोटियाज को अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा। खासकर उनकी बल्लेबाजी लाइनअप काफी युवा और अनुभवहीन है, इसलिए फाइनल में उनकी काबिलियत पर सबकी निगाहें होंगी। 27 साल बाद पहली बार ICC का खिताब जीतने के लिए यह मुकाबला बेहद अहम रहेगा।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: 
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें