South Africa ने India के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए किया अपनी टीम का ऐलान, Kagiso Rabada नहीं हैं स्क्वाड का हिस्सा
South Africa ODI And T20I Squad For Series Against India: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है, वहीं टी20 इंटरनेशनल के लिए 16 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, शुक्रवार, 21 नवंबर को खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम की घोषणा की गई। उन्होंने बताया है कि वनडे टीम की अगुवाई कप्तान टेम्बा बावुमा करेंगे, वहीं टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को कैप्टन एडेन मार्कराम लीड करते नज़र आए।
जान लें कि साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में डेविड मिलर और एनरिक नॉर्खिया जैसे घातक खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ों में से एक कगिसो रबाडा भारत के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो चोटिल हैं और पूरे भारतीय दौर से बाहर हो गए हैं।
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी जी जोरजी, रुबिन हरमन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स।