SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया, ये बना मैन ऑफ द मैच
पोर्ट एलिजाबेथ, 23 फरवरी| डेविड वॉर्नर (नाबाद 67) के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को रविवार को यहां खेले गए दूसरे टी-20 रोमांचक मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 107 रन के विशाल अंतर से जीता था।
क्विंटन डी कॉक को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर रोक दिया।
ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे और वॉर्नर के रूप में उसकी उम्मीदें मैदान पर कायम थीं। लेकिन लगातार विकेट पतन होने के कारण वॉर्नर कुछ खास नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम ओवर में केवल चार रन ही बना सकी तथा उसे 12 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।
वॉर्नर ने 56 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया और अपने करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया।
उनके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 26 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 29, एलेक्स कैरी ने 14, कप्तान एरॉन फिंच ने 14, मिशेल मार्श ने छह, मैथ्यू वेड ने एक, एश्टन एगर ने एक और मिशेल स्टार्क ने नाबाद दो रन का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिदी ने तीन और डवैन प्रिटोरियस, कगिसा रबाडा तथा एनरिक नोर्जे ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डीकॉक के अर्धशतक की मदद से चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया।
डीकॉक ने 47 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा रासी वान डेर डुसेन ने 37, पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 15, रीजा हेंड्रिक्स ने 14 और डेविड मिलर ने नाबाद 11 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने दो और पैट कमिंस तथा एडम जम्पा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को केप टाउन में खेला जाएगा।