गेंदबाजों की बदौलत SA ने इंग्लैंड को पहला टेस्ट 107 रनों से हराया,लेकिन ये बना मैन ऑफ द मैच

Updated: Sun, Dec 29 2019 19:31 IST
Twitter

सेंचुरियन, 29 दिसम्बर| कगीसो रबाडा (103-4), एनरिच नार्ट (56-3) और केशव महाराज (37-2) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड को 107 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम ने इंग्लैंड के सामने 376 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 93 ओवर में 268 रनों पर ढेर हो गई। उसकी ओर से रोरी बर्न्स् ने सबसे अधिक 84 रन बनाए जबकि कप्तान जोए रूट ने 48 रनों की पारी खेली।
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को पहली पारी में सर्वाधिक 95 रन और दूसरी पारी में 34 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इसके अलावा डोमिनिक सिबले ने 29, जो डेनले ने 31 और जोर बटलर ने 22 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे। उसकी ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन ने चार-चार विकेट लिए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम वेर्नान फिलेंडर (16-4) और रबाडा (68-3) की धारदार गेंदबाजी के आगे 181 रनों पर ढेर हो गई थी।

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। इसमें रीज वैन डेर डुसैन के सबसे अधिक 51 रन शामिल हैं। दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने पांच विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 121 रन बनाए थे। बर्न्सा 77 और डेनले 10 रनों पर नाबाद थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें