IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने तीसरे T20I में भारत को 49 रनों से हराया, रूसो के शतक के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल

Updated: Tue, Oct 04 2022 22:41 IST
Image Source: Google

राइली रूसो (Rilee Rossouw) के तूफानी शतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 49 रनों से हरा दिया। हालांकि भारत 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। साउथ अफ्रीका के 227 रनों के जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवरों में 178 रन पर ऑलआउट हो गई।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे दिनेश कार्तिक, जो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और 21 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा दीपक चाहर ने 17 गेंदों में 31 रन, ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 27 रन और उमेश यादव ने 17 गेंद में 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट, वहीं वैन पार्नेल,लुंगी एंगिडी, केशव महाराज ने दो-दो विकेट और कागिसो रबाडा ने एक विकेट अपने खाते में डाला।

ट़ॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राइली रूसो ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 48 गेंदों में सात चौकों औऱ आठ छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में 23 रन, वहीं डेविड मिलर ने 5 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत के लिए उमेश यादव और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें