SA vs PAK: बारिश बनी पाकिस्तान की दुश्मन,साउथ अफ्रीका ने तीसरा वनडे 13 रन से जीता

Updated: Sat, Jan 26 2019 08:36 IST
Twitter

26 जनवरी,(CRICKETNMORE)। बारिश से बाधित तीसरे वनडे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 13 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इमाम उल हक (101) के शानदार शतक से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इमाम उल हक (101) के शानदार शतक से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की के लिए क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। पारी के 17वें ओवर में बारिश ने खलल डाला और उस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन था। इसके बाद रीजा हैंड्रिक्स (83 रन) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (40 रन) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े।

33वें ओवर में बारिश ने दोबारा बाधा डाली और समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 33 रन के स्कोर पर 187 रन था। इसके बाद और खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस के हिसाब से साउथ अफ्रीका टीम 13 रन आगे थी। जिसके चलते उसे विजेता घोषित किया गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें